अब आपके ब्लॉक की होगी खास पहचान, उद्योग विभाग ने शुरू की तैयारी

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

बिहार में वन प्रोडक्ट -वन डिस्ट्रिक के तर्ज पर वन ब्लॉक -वन प्रोडक्ट लागू होने जा रहा है. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि वन ब्लॉक -वन प्रोडक्ट को लागू करने जा रहे हैं, इसके जरिये हम प्रत्येक ब्लाक के उत्पाद को पहचान दिलाना चाहते हैं.

आज उद्योग विभाग की प्रेस वार्ता में मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया भागलपुर, बांका, गया में टेक्सटाइल जोन या क्लस्टर स्थापित करने के लिए केंद्र ने मंजूरी दे दी है. अमृतसर-कोलकाता कॉरीडोर और उस पर गया में विकसित किये जा रहे इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के विकास पर सरकार 28 हजार करोड़ खर्च करेगी. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. बहुत जल्दी ड्रायपोर्ट भी स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में एक ऐसा ऑन लाइन सिस्टम विकसित किया जायेगा, जिससे उद्यमी की मांग और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.

FDI in India के जरिये बिहार में भी निवेश होगा. उद्योग मंत्री ने बताया इस पर विभाग तैयारी कर रहा है. जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बता दे महाराष्ट्र राज्य मे अभी सबसे ज्यादा एफडीआई का निवेश हुआ है.