पवन सिंह के बाद अब अक्षरा सिंह पर लटक गई गिरफ्तारी की तलवार

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है. खगड़िया की एक अदालत ने अक्षरा सिंह की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया है. वही पवन सिंह के खिलाफ छह थानों में मामला भी दर्ज है. उनके खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है.

वीडियो

दरअसल, 8 जुलाई 2018 को खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में शहीद किशोर कुमार मुन्ना की याद में एक कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. उक्त कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के शामिल होने का प्रचार किया गया था. अक्षरा सिंह के नाम पर लाखों रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया. अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से इसमें अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह के नाम पर कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. देर रात तक जब फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह मंच पर नहीं आईं तो दर्शकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तब आयोजक ने घोषणा कर दी कि फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह नहीं आएंगी. उन्होंने किन्हीं कारणों से आने से मना कर दिया.

इसके बाद दर्शक कुर्सियों को तोड़ने लगे. टेंट में आग लगा दिया और साउंड सिस्टम को तोड़ दिया. कई थानों की पुलिस देर तक बवाल को शांत कराने में लगी रही. इसमें करीब 25 लाख से अधिक के सामानों को बर्बाद कर दिया गया. मानसी के एक टेंट मालिक ने अक्षरा सिंह समेत आयोजकों को अभियुक्त बनाते हुए कोर्ट में केस दायर किया.

अधिवक्ता कृष्णकांत झा ने कोर्ट को बताया था कि एक्ट्रेस ने कोई तथाकथित अपराध नहीं किया है. अक्षरा सिंह को राजनीति और फिल्म जगत की दुश्मनी के कारण इस मामले में फंसाया गया है.

बता दे की पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान पवन सिंह को जितने गाड़ी की परमिशन दी गई थी. उससे कहीं अधिक वाहन का उन्होंने अपने रोड शो में प्रयोग किया. जिसको लेकर अलग-अलग थानों में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.