रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गया है । यहां सोमवार को तड़के भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई है।
कब और कैसे हुई घटना
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के श्री गुरु गोविंद सिंह पथ पर सोमवार की भोर में लगभग 4:45 बजे घर से मात्र पचास कदम की दूरी पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने भाजपा नेता व पुजारी 55 वर्षीय श्यामसुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना बाबा को गोली मार दी। स्वजन उनको उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कालेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार बदमाश का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए हैं।
CCTV फुटेज में कैद हुई वरदात
अपराधियों ने पटना के चौक थाना क्षेत्र के रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास घटना को अंजाम दिया है।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए।
CCTV के आधार तीन लोगों कों आरोपी बनाया है
बता दें क़ी कुछ दिन पूर्व मोह्हले के कुछ लड़कों कों भाजपा नेता मुन्ना बाबा ने स्मैक पिने से मना किया था. पुलिस ने CCTV के फुटेज के आधार पर तीन लोगों कों हत्या का आरोपी बनाया है. तीनों अपराधी पटना सिटी के रहने वाले है जिसमें एक व्यक्ति से कुछ दिन पूर्व में मुन्ना बाबा से बकझक हुआ था. घटना के बाद तीनों अपराधी फरार है.