Bihar Land Survey: अब नहीं होगा जमीन सर्वे का काम ! जानिए मंत्री ने किसे ठहराया जिम्मेदार ?

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

क्या बिहार में जमीन सर्वे रोक दी जाएगी? इस तरह की अटकलें सियासी गलियारें में लगाई जा रही है।जमीन सर्वे के लिए जमीन के दस्तावेज जुटाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. प्रखंड और जिला कार्यालयों का चक्कर लगा रहे लोगों के अंदर समय सीमा को लेकर गुस्सा दिख रहा है. इन सबके बीच, बिहार के भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे के मुद्दे पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। 

वीडियो

कहीं भी कोई विवाद नहीं है, सब बहुत अच्छा चल रहा है – मंत्री 

मंत्री दिलीप जायसवाल ने ने कहा, ‘गांव में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के विवाद की बात नहीं कर रहा है। पटना में नेता लोगों को बैठे-बैठे कोई काम नहीं है तो इसी तरह की बात बोलता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सर्वे हो जाने से पूरे बिहार के जमीन का भविष्य तय हो जाएगा। कहीं भी कोई विवाद नहीं है, सब बहुत अच्छा चल रहा है।

पटना में माफिया लोग लॉबी बनाकर फिजूल बात करता है – मंत्री 

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि गांव में भूमि सर्वे को लेकर कोई भी आदमी विवाद होने की बात नहीं बोल रहा है. पटना में बैठे नेताओं को कोई काम नहीं है तो इस तरह की बात कह रहे हैं. जमीन माफिया लोगों को लगता है कि सर्वे होने पर सरकारी जमीन जो अतिक्रमण है, या माफिया लोग जो अवैध कब्जा किए हुए हैं, वही लोग पटना में लॉबी बना कर पटना में इस तरह की बात करता है।