रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार सरकार ग्रामीण इलाकों में करीब 1000 छोटे पुलों का निर्माण कराएगी. 10 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.
जिन सड़कों की तत्काल मरम्मत की जरूरत है उन्हें भी इस योजना का हिस्सा बनाया जाएगा
कैबिनेट सचिवालय के अतिरिक्त सचिव एस सिद्धार्थ ने आगे बताया कि कैबिनेट ने राज्य की सभी ग्रामीण बस्तियों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन योजना में संशोधन को भी मंजूरी दी है. नई सड़कों के निर्माण के अलावा ग्रामीण इलाकों में जिन सड़कों की तत्काल मरम्मत की जरूरत है उन्हें भी इस योजना का हिस्सा बनाया जाएगा
1000 पुल और 26000 किलोमीटर नई ग्रामीण सड़क बनेंगे – मंत्री अशोक चौधरी
बिहार के आरडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में 26000 किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कें और 1000 नए छोटे पुल बनाने का निर्णय लिया है। आगे अशोक चौधरी नेlकहा की , ‘राज्य में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 26000 किलोमीटर नई सड़कों और 1000 नए छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा।’
बिना पहुंच पथ के कोई भी छोटा पुल नहीं बनाया जाएगा – मंत्री
मंत्री अशोक चौधरी ने ये भी कहा कि आरडब्ल्यूडी ग्रामीण इलाकों में नए छोटे पुलों के निर्माण के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अंतिम रूप दे रहा है। अब से, बिना पहुंच पथ के कोई भी छोटा पुल नहीं बनाया जाएगा। ये निर्णय कुछ घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है, जहां बिना किसी पहुंच पथ या सड़क संपर्क के छोटे पुल का निर्माण किया गया था।