विधायक गोपाल मंडल कों मिला तौहफा, नीतीश कुमार ने दिया राज्य मंत्री का दर्जा …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

अपने बयानबाजी से बिहार के राजनीति में चर्चित रहने वाले गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सत्तारूढ़ दल के सचेतक, बिहार विधानसभा, नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मंत्री से राज्य मंत्री का दर्जा दिया है। 

भागलपुर में कार्यकर्त्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया स्वागत 

गोपाल मंडल कों राज्य मंत्री बनने पर भागलपुर में ढोल-नगाड़े के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया. गोपाल मंडल अपने राज्य मंत्री बनने को बिहार के लिए शुभ बताते नजर आए. उन्होंने भविष्य में कैबिनेट मंत्री बनने की भी उम्मीद जताई है.

किसी ने उनके खिलाफ मुख्यमंत्री के कान भरे है 

उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के कान उनके खिलाफ भरे गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो भी कैबिनेट में बैठकर सीएम से चीजें सीखना चाहेंगे. उन्होंने खुद की तारीफ करते हुए कहा कि दूसरे लोग अच्छे भाषण देते हैं और वो काफी मेहनती और लगनशील व्यक्ति हैं. 

ब्लॉक और थानेदार को भी सुधारेंगे देंगे – मंडल 

हम तो कहे उनको हमको एक साल के लिए भी कैबिनेट मंत्री बना दीजिए। राज्यमंत्री बनाया गया है। विभाग तो नहीं मिला है। लेकिन रोक टोक हम कर ही सकते हैं। हम इसी में खुश हैं। यहां JE, सुपरिनटैंडैंट, एसडीओ को खंगालेंगे। ब्लॉक और थानेदार को भी सुधारेंगे। यही बोलते हैं तो वह कहते हैं कि बहुत बोलते हैं। बड़बोलिया हैं। सरकार के विरुद्ध हम नहीं बोलते हैं। व्यवस्था लचर है, इसलिए हम बोल देते हैं।