केजरीवाल ने खुद को सच्चा साबित करने के लिए फेंका पाशा, कहा- सीएम पद से दूंगा इस्तीफा

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से आने के बाद खुद को सच्चा साबित करने के लिए राजनीतिक पाशा फेंका है. केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि वे दो दिन बाद मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में जायेंगे. जनता ही बताए कि हम ईमानदार हैं या गुनहगार.

केजरीवाल ने कहा क्या मैं ईमानदार हूं, जब तक जनता जवाब नहीं देगी, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. दो दिनों के बाद दिल्ली में आप विधायक दल की बैठक होगी, उसी बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे जिम्मेदारी दी जाए इसे तय किया जायेगा.

बता दें केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी. इसके साथ ही कुछ शर्तों को भी लगाया था. अब केजरीवाल दो दिन बाद सीएम पद की कुर्सी छोड़ेंगे.