रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
पिछले कुछ दिनों की उमस भरी गर्मी से लोग काफ़ी परेशान थे. आज सुबह से मौसम में नमी थी फिर शाम ढलते अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और जमकर बारिश हो रही है.
रूका हुआ मानसून हो गया सक्रिय
प्रदेश की राजधानी पटना में में बीते कई दिनों से बादल रूठ गये थे। जिसके चलते लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही थी। तापमान बढ़ने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। लेकिन रविवार से एक बार फिर रूका हुआ मानसून सक्रिय हो गया है।
फिर सक्रिय हुआ मनसून
मौसम विभाग ने भी सोमवार से प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जतायी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में ला-नीना की सक्रियता बढ़ी है। जिसके चलते बारिश होगी।
2-3 डिग्री की हो सकती है तापमान में गिरावट
मौसम केंद्र की मानें तो राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. लेकिन उसके बाद भी सामन्य रहने की स्थिति होगी. मौसम विभाग ने वज्रपात की भी चेतावनी दी है और बारिश के दौरान खुले में रहने को मना किया है. वहीं किसानों को खेत से दूर रहने की सलाह दी गई है.