रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जदयू पार्टी में कुछ न कुछ हो रहा है, जिससे खबरें बन जा रही है. जदयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री बिजेद्र यादव ने सरेआम घोषणा कर दी कि वे जनता दल यूनाइटेड में नहीं है. दरअसल जदयू ऑफिस के बाहर लगे बैनर पर अपना फोटो न देख ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का पारा चढ़ गया.
बता दें कि जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश ऑफिस में बड़ी बैठक का आयोजन किया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पार्टी संगठन के कार्यकर्त्ताओं के साथ मंथन करेगी. कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसी बैठक में शामिल होने ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव भी पहुंचे थे लेकिन ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने भारी बवाल खड़ा कर दिया.
बहरहाल ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का ये बयान कि अब जदयू पार्टी में नहीं है. ये सामान्य नहीं है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव कम और ठोस बात बोलने वाले नेता हैं. इनकी बातों को नीतीश कुमार भी सम्मान देते हैं. इनकी नाराजगी नीतीश को परेशान कर सकती है.