रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार की धार्मिक नगरी गयाजी में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो गई. मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान जिला प्रशासन से बड़ी चूक हुई. गया के मेयर के लिए मंच पर कोई कुर्सी नहीं रखी गयी थी. मेयर गणेश पासवान नाराज होकर कार्यक्रम से लौट गये. आपको बता दें कि पिछले साल भी उद्घाटन समारोह के निमंत्रण पत्र में मेयर और डिप्टी मेयर का नाम नहीं था. मेयर को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बार-बार एक ही तरह की गलतियां की जा रही हैं, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
मेयर भले ही नाराज होकर उद्घाटन समारोह से लौट गए लेकिन उन्होंने कहा है की यह समय नाराजगी जताने का नहीं है, क्योंकि मेला में देश विदेश से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आ रहे हैं. उनकी सेवा के लिए नगर निगम का हर एक जनप्रतिनिधि तत्पर है यहां तक कि निगम का हर एक कर्मी भी अतिथियों की सेवा में जुटा है.
बता दे पिछले साल भी जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष मेला- 2023 के आमंत्रण पत्र में जनप्रतिनिधियों के नाम का उल्लेख नहीं किए जाने पर नगर निगम जन प्रतिनिधि भड़क गए थे और राजकीय मेला के उद्घाटन समारोह मे मेयर गणेश पासवान शामिल नहीं हुए थे.