एनडीए सरकार मे पहली बार बिहार आ रहे है बाबा बागेश्वर, पिछली बार नहीं मिली थी इजाजत

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

गया. बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से प्रारंभ हो गया है. पितृपक्ष मेले के बीच ही बागेश्वर बाबा गया पधार रहे हैं. हालांकि उनका दिव्य दरबार नहीं लगेगा, लेकिन वे भक्तों के लिए भागवत पाठ करेगें. पितृपक्ष मेले को लेकर उनका आवासन गयाधाम से कई किलोमीटर दूर बोधगया में होगा. बता दे कि पिछले साल बाबा बागेश्वर को तत्कालीन सरकार ने दिव्य दरबार लगाने की अनुमति नहीं दी थी. अब बाबा बागेश्वर भाजपा गठबंधन सरकार मे पहली बार बिहार पहुंच रहे है ऐसे बाबा के सेवाओं मे कोई कमी देखने को नहीं मिलेगा.

बताया जा रहा है, कि बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य जी पंडित धीरेंद्र शास्त्री 26 सितंबर को गया पधारेंगे. गयाजी मे उनके गयापाल पंडा गजाधर लाल कटरियार ने भी इसकी पुष्टि की है. कहा है, कि बाबा बागेश्वर के हवाले से साफ कर दिया गया है, कि वह 26 सितंबर को गया धाम पहुंचेगें और दो अक्टूबर तक तक रहेंगे.

इस संबंध में गयापाल पंडा गजाधर लाल कटरियार बताते हैं, कि बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछले बार यानी कि वर्ष 2023 में गया जी आए थे. वे मध्य प्रदेश के छतरपुर गढ़ा से आते हैं. उनके गयापाल पुरोहित के रूप में मैं हूं. कहा, कि उनका बागेश्वर धाम है. पिछली बार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए थे. पूर्व में उनके दादा परदादा भी आ चुके हैं. पिछली बार जब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री आए थे, तो उन्होंने संपर्क साधा था, कि कौन उनके तीर्थ पुरोहित हैं. उनके गांव जिले के अनुसार उनके पूर्वजों का बही खाता मेरे यहां है. मेरे पूर्वजों ने उनके दादा और परदादा के आगमन पर उनके पितरों के लिए पिंडदान कराया था. वही, बही खाते को देखकर पिछले साल आए बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी हर्षित हुए थे.

वही, बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बही खाते का दर्शन किया था और बड़े चाव से देखा था. यह भी कहा था, कि वह जो गया जी के बारे में सुनते थे, आज प्रत्यक्ष देखा. वही, बही खाते में बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दस्तखत भी किए थे.