जमीन के बदले नौकरी के केस मे पहली बार तेजप्रताप यादव को समन ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

नौकरी के बदले जमीन के केस मे पहली बार लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को भी समन भेज गया है । कोर्ट ने इस मामले मे लालू परिवार से तीन समेत 8 आरोपियों को नोटिस भेज है । वही तेजप्रताप यादव को पहली बार पेशी के लिए बुलाया है ।

दिल्ली के राउज एवेनयू कोर्ट ने लालू परिवार समेत 8 आरोपियों को नोटिस भेजा है

बता दें की रेलवे मे जमीन के बदले नौकरी देने के मामले मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है , इस मामले मे अब लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी लपेटे मे आ गए है । दिल्ली के राउज एवेनयू कोर्ट ने लालू परिवार समेत 8 आरोपियों को नोटिस भेजा है । इस मामले की सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी ।

कोर्ट ने 7 अक्टूबर को कोर्ट मे पेश होने का आदेश दिया है ।

दिल्ली की ईडी कोर्ट जिन आरोपियों को नोटिस भेज हैं उन्मे लालू प्रसाद यादव , उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव , छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा अखिलेश्वर सिंह , हजारी प्रसाद राय , संजय रसे , धर्मेन्द्र सिंह और किरण देवी शामिल है । इन सभी आरोपियों को दिल्ली कोर्ट ने 7 अक्टूबर को कोर्ट मे पेश होने का आदेश दिया है ।

कब का है मामला ?

यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है , उस समय लालू यादव यूपीए सरकार मे रेल मंत्री थे । आरोप ये है की लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे ग्रुप D के कई पदों पर कई लोगों को नीयमों की अवहेलना करते हुए कई लोगों को नौकरी दी गई थी । आरोप मे ये है की इसी नौकरी देने के नाम पर लालू परिवार ने अपने और अपने कारीबियों नाम पर जमीन लिखवाई थी । इस मामले की जांच केंद्र सरकार की जांच एजेंसी सीबीआई कर रही है ।