आज तड़के सुबह NIA ने जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर रेड मारी है. बताया जा रहा है छापेमारी के दौरान इतने पैसे मिले है कि पैसा गिनने वाली बड़ी मशीन मांगवाई गई है. बता दें की नक्सलियों से साठ गाठ के आरोप को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है.
बता दें एनआईए की टीम सुबह से ही पूर्व एमएलसी के घर की तलाशी ले रही है। फिलहाल जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक मनोरमा देवी के घर छापेमारी के दौरान एनआईए को भारी मात्रा में कैश मिला है। एनआईए की टीम ने एसबीआई से नोट गिनने वाली मशीन पूर्व एमएलसी के घर मंगाया है. नोट गिनने का काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि टीम घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ कर रही है.
जदयू नेत्री का पूरा परिवार दागदार है. बहुचर्चित रोडरेज कांड में आदित्य सचदेवा की हत्या में मनोरमा देवी के बेटे रॉकी को गया की निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जिस रास्ते पर आदित्य की गाड़ी चल रही थी, उसी पर तत्कालीन जदयू की विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी की लैंड रोवर गाड़ी भी थी. साइड न मिलने पर रॉकी को गुस्सा आ गया. उसने पुलिस लाइन रोड पर आदित्य को गोली मार दी थी. वही पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी पति बिंदेश्वरी यादव तो अब जीवित नहीं है, कोविड के दौरान उनकी मौत हो गई थी. लेकिन नक्सलियों को हथियार और कारतूस सप्लाई मामले में पकड़े गए थे. बिंदी यादव के गाड़ी से गया में ही सैकड़ों की संख्या में कारतूस बरामद किए गए थे उस वक्त उनके खिलाफ देश द्रोह के केस भी दर्ज किया गया था.