रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार में आईपीएस के इस्तीफा देने का सिलसिला चल पड़ा है. कुछ दिन पहले आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दिया था अब पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है. लांडे ने सोशल मीडिया पर लिखा है क्षमाप्रार्थी हूँ लेकिन आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.
मेरे प्रिय बिहार,
पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.
बता दे आईपीएस शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं और वह बीच में अपने राज्य भी चले गए थे. पटना के जब सिटी एसपी थे ये यूथ आइकॉन बन गए थे. दो हफ्ते पहले पूर्णिया आईजी के रूप में उन्होंने योगदान दिया था. तिरहुत जैसे बड़े इलाके से पूर्णिया भेजे जाने पर उनकी नाराजगी थी इस हद तक नाराजगी होगी इसका अंदाजा किसीको नहीं था.
कुछ दिन पहले लेडी सिंघम के नाम से चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने भी निजी कारणों से इस्तीफा सौंप दिया था, अब आईपीएस लांडे इस्तीफा देने के बावजूद बिहार में रहने की बात लिखी है तो इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं.