भूमि सर्वे को लेकर सरकार ने दी बड़ी राहत, अब चुटकियों में बनेगी वंशावली

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

बिहार में कई दशकों के बाद भूमि सर्वे हो रहा है. भूमि सर्वे के दौरान पुश्तैनी जमीन को लेकर लोग काफी परेशान हो रहे हैं. इस तरह की जमीन पर मालीकाना हक के लिए वंशावली बनाना जरूरी है. वंशावली के लिए कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता था. अब बिहार सरकार ने बड़ी राहत वाला आदेश जारी किया है.

दरअसल, भूमि सर्वे के कर्मी द्वारा जमीन मालिकों को आदेश दिया गया था कि उन्हें कोर्ट के शपथ पत्र के बाद ही ग्राम कचहरी में जाकर वंशावली बनवाना होगा. जिसके बाद उसे भूमि सर्वेक्षण के लिए जमा करना होगा. लेकिन अब भूमि सर्वे के लिए भू-मालिकों को कोर्ट में जाकर शपथ पत्र बनवाने के बाद ग्राम कचहरी में जाकर वंशावली बनवाने की जरुरत नहीं है. क्योंकि सरकार के नए आदेश के अनुसार अब अब भू-मालिक को स्वप्रमाणित वंशावली जमा करनी होगी. साथ ही इसके लिए अलग से कार्यालय या पंचायत के चक्कर भी काटने की अवश्यकता नहीं है.