रिपोर्ट- डेस्क
पटना शहर से सटे बिहटा में निर्माणाधीन एनआईटी कैंपस के गर्ल्स हॉस्टल में आंध्र प्रदेश की छात्रा पल्लवी रेड्डी ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद छात्रों में काफी गुस्सा है, छात्र देर रात तक पटना और बिहटा कैंपस में हंगामा करते रहे.
हंगामा कर रहे है छात्रों ने आरोप लगाया है की निर्माणधीन भवन मे हॉस्टल और क्लास शिफ्ट कर दिया गया है. यहां तक की गर्ल्स हॉस्टल में भी मजदूर काम कर रहे हैं जिसके कारण लड़कियों को भी काफी परेशानी हो रही है.
हालांकि पुलिस और कॉलेज प्रशासन हंगामा को शांत करने मे जुटी है. वही पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. FSL की टीम जांच कर रही है. आत्महत्या का अभी तक प्रथम दृष्टिया भी सामने नहीं आया है.