रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
कल ही बिहार के गया जिले के आमस थाना के थानाध्यक्ष का फरियादि से गाली – गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ था आज उसी ऑडियो के आधार पर थानेदार कों निलंबित कर दिया गया है.
क्या है मामला ?
दरअसल बिहार के गया जिले के आमस थाने के थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने अपने गाड़ी चोरी के दर्ज रिपोर्ट के दो दिन बाद जानकारी लेने गए वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ अभद्र व्यवहार और खूब गाली – गलौज करने का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर भी काफी अपशब्द बातों का प्रयोग किया था जिसको अपने मोबाइल में प्रखंड अध्यक्ष ने रिकॉर्ड कर लिया था.
खुद कों बताया मुख्यमंत्री का रिश्तेदार
अनिल कुमार ने बताया कि थानेदार इंद्रजीत कुमार ने कहा कि का रे तू बड़ी पैरवी करता है, वह बोलता है कि हम पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पीए बोल रहे हैं. यहां कोई चौकीदार बैठा है. वह बोलता है फुटेज चेक कीजिए. फुटेज दीजिए. वह हमको अनुसंधान करने का तरीका सिखाएगा. उ का हमर बाप है. हमरा कोई डीएसपी एसपी है. अब तो वह मंत्री भी नहीं है. मंत्रियों होगा तब भी ना सुनेंगे. तुम मुकेश सहनी पर तू चल रहा है. तुम मुकेश सहनी पर उछल रहा है तुमको पता नहीं है कि यहां मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बैठा है.
एसएसपी आशीष भारती ने दिया था जाँच का आदेश
इस सम्बन्ध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आमस थानाध्यक्ष का एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ था, जिसमें वे खुद को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बता रहे थे और पूर्व मंत्री मुकेश साहनी पर अमर्यादित अभद्र भाषा का प्रयोग करने रहे थे.इस मामला सामने आने के बाद काफी गंभीरता से लिया गया और उस ऑडियो क्लिप को प्राप्त होते ही जांच का आदेश दिया गया।
ऑडियो जाँच में दोषी पाये गए थानेदार हुए सस्पेंड
सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 को वायरल ऑडियो क्लिप का जांच करके प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया, जिसमें जांच प्रतिवेदन में ऑडियो क्लिप सही पाया गया। उसके बाद दुर्व्यवहार तथा अमर्यादित अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया और मौखिक निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र वापस किया गया है.