स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर हर सवाल का जवाब देंगे स्मार्ट मीटर सहायक

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

आपके घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग गया है और आपको इसके इस्तेमाल में कोई परेशानी आ रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, आपकी सहायता के लिए ‘स्मार्ट मीटर सहायक’ हाजिर हैं. स्मार्ट मीटर सहायक आपको स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदों से अवगत कराएंगे, जिससे आप बिजली और पैसे दोनों की बचत कर सकते हैं. साउथ बिहार के 13 जिलों में करीब 70 स्मार्ट मीटर सहायकों को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है.

दरअसल, बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के बीच काफी भ्रांतियां हैं. इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं इन्हीं भ्रांतियों और अफवाहों को दूर करने के लिए साउथ बिहार के 13 जिलों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करने वाली कंपनी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने स्मार्ट मीटर सहायक नाम से अभियान की शुरूआत की है. सभी स्मार्ट मीटर सहायकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है ताकि, उपभोक्ताओं के सभी सवालों का सही जवाब देकर उनके अंदर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर विश्वास बढ़ाया जा सके.

स्मार्ट मीटर सहायक अभियान के बारे में कंपनी के एमडी और सीईओ अनिल रावल ने कहा कि इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं की सहभागिता बढ़ाना और स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाना है, ताकि उन्हें तेजी से अपनाया जा सके. उन्होंने कहा कि 70 प्रशिक्षित सहायकों (सहायता) वाला ‘स्मार्ट मीटर सहायक अभियान’ उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें प्रीपेड स्मार्ट मीटर मोबाइल ऐप के उपयोग के बारे में शिक्षित करेगा और सकारात्मक बातचीत को बढ़ावा देगा. स्मार्ट मीटरिंग कार्यक्रम की सफलता के लिए उपभोक्ताओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ता स्मार्ट मीटरिंग के लाभों को पूरी तरह से समझे. इससे समग्र कार्यक्रम को मदद मिलेगी और उपभोक्ताओं को सशक्त भी बनाया जा सकेगा.