टूट के कगार पर बिहार में NDA ! जेपी नड्डा आ रहे है डैमेज कण्ट्रोल करने …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

पिछले कुछ दिनों से बिहार NDA गटबंधन में कुछ खटपट चल रहा है. उधर बीजेपी के अंदर भी पार्टी नेताओं में अंदरूनी कलह निकलकर सामने आ रहे है कई मुद्दों पर नेताओं का आपसी तालमेल नहीं मिला रहा है पार्टी में कई गुट बन गए है ऐसे में जेपी नड्डा का बिहार दौरा महत्वपूर्ण हो गया है.

बंद कमरे में सांसद और विधायकों से करेंगे मुलाक़ात 

बिहार बीजेपी में चल रहे अंदरूनी खटपट और सदस्यता अभियान कों लेकर बैठक करेंगे फीडबैक भी लेंगे .पार्टी नेताओं कों दिशा निर्देश भी देंगे. बिहार में बीजेपी के 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य कैसे पूरा करना है इसकी टास्क पार्टी नेताओं कों देंगे.

2025 का विधानसभा चुनाव है लक्ष्य 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव भी बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है क्यूंकि जिस तरह से पार्टी नेताओं ने अंदरूनी खटपट चल रही है ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए सही नहीं होगा. इधर कुछ दिन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA के प्रति सुर बदले – बदले से नज़र आ रहा है. ऐसे में जेपी नड्डा का यह 21 दिनों में दूसरी बार बिहार दौरा महत्वपूर्ण हो जाता है.