अब नहीं छूटेगा पर्व – त्यौहार मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने की है खास तैयारी …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

अगर आप बिहार से बाहर रहते है दीपावली और छठ पूजा में घर आना चाहते पर टिकट कन्फर्म कों लेकर चिंता में है तो अब चिंता छोड़िये भारतीय रेलवे आपके लिए विशेष तैयारी कर रहा है ताकि आपका पर्व – त्यौहार न छूटे.

10 हज़ार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलेगी.

दीपावली और छठ पूजा के लिए बड़ी तादाद में यात्री दूसरे राज्य बिहार त्यौहार में आते है इसको देखते हुए रेलवे ने 10 हज़ार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ेगी – रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की रेलवे दीपावली और छठ पूजा में भीड़ कों देखते हुए विशेष तैयारी की है. रेलवे करीब 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहारियों कों काफी राहत मिलेगा.

त्यौहार में घर जाने में होगी आसानी

हर वर्ष दीपावली और छठ में पुरे देश से बड़ी संख्या में लोग बिहार और उत्तर प्रदेश अपने घर पहुंचते है. बिहार और यूपी के लिए यह त्यौहार बहुत खास हो जाता है यह त्यौहार – पर्व धार्मिक महत्व के साथ आपस में परिजनों से मिलने का अवसर भी देता है. इसके लिए लोग दो – तीन महीना पहले से ही रेल का टिकट कटवाते है पर बहुत सारी ट्रेनों की टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है और यात्रा मुश्किल हो जाता है.

इसके लिए रेलवे ने ये पहल की है ताकि किसी प्रवासी बिहारी का उसका पर्व – त्यौहार न छूटे. रेलवे के अनुसार इससे करीब 1 करोड़ से अधिक यात्रियों कों दीपावली और छठ पूजा में भीड़ के दौरान घर जाने में सुविधा मिलेगी.