रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (एसजेएमसी) द्वारा शनिवार को ‘पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) की भूमिका और जिम्मेदारियां विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया.
पीआरओ का कार्य सिर्फ सूचना का संचार करना नहीं – डॉ अजय
सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा की कि पीआरओ का कार्य सिर्फ सूचना का संचार करना नहीं है बल्कि अपने संगठन की सार्वजनिक छवि का निर्माण, संकट प्रबंधन और संस्थान की प्रतिष्ठा की सुरक्षा करना भी उसकी जिम्मेदारियों में शामिल है।
ऐसे कार्यक्रम से छात्रों में व्यावसायिक विकास होता है – डॉ मनीषा प्रकाश
सहायक प्राध्यापक सह प्रभारी, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मनीषा प्रकाश ने विद्यार्थियों कों सम्बोधित करते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यावसायिक विकास के लिए आवश्यक हैं। इस तरह के कार्यक्रम में विद्यार्थियों कों बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेना लेना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन एकेयू एम ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मानसी ने किया और कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ संदीप कुमार दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस कार्यक्रम में पत्रकारिता और जनसंचार सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे.