रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक दिल्ली रवाना हो गए है जिससे सियासी हलचल तेज हो गयी है. फिलहाल अभी तक दिल्ली जाने के पीछे क्या कारण पता नहीं चल पाया है पर सियासी हलचल तेज हो गया है नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के पीछे राजनीतिक कारण क्या हो सकता है ?
कल जेपी नड्डा बिहार आये आज नीतीश कुमार दिल्ली रवाना.
राजनीतिक गलियारों चर्चा तेज हो गयी है. क्या NDA में कुछ ठीक नहीं चल रहा है ? सीएम नीतीश की दिल्ली यात्रा को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे। उन्होंने बीजेपी नेताओं संग बैठक की थी। अब इसके एक दिन बाद सीएम नीतीश दिल्ली के लिए अचानक रवाना हो जाना जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है .
क्या नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से होगी मुलाक़ात?
क्या दिल्ली में बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाक़ात होगी. हालांकि अभी तक ये पुस्टि नहीं हो पायी है की नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली रवाना होने के पीछे कारण क्या है. जानकारी मिल रही कि सोमवार को मुख्यमंत्री पटना लौटने वाले हैं। इससे पहले सबकी नजरें दिल्ली में नीतीश कुमार की गतिविधि पर टिकी हैं।