JMM नेता सीबू सोरेन कों पटखनी देने वाले राजा पीटर जदयू में हुए शामिल  …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

झारखण्ड में नीतीश की पार्टी जेडीयू भी अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। नीतीश की नजर ऐसे नेताओं पर है, जो अपने दम पर चुनाव का रुख बदल सकते हैं JMM सुप्रीमो सीबू सोरेन कों चुनाव पटखनी देकर चर्चित हुए झारखंड के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर सोमवार को जनता दल (यूनाईटेड) में शामिल हो गए। 

दिल्ली में जेडीयू की सदस्यता ली

पीटर ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद निसार, झारखंड इकाई के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र महतो और सुशील सिंह शामिल थे।

कौन है राजा पीटर 

राजा पीटर झारखण्ड के कद्दावर नेताओं गिने जाते है राजा पीटर की चर्चा उस वक्त हुआ करती थी जब राजा पीटर ने 2009 के विधानसभा उपचुनाव में झारखंड के सबसे कद्दावर नेता शिबू सेरेन को मात दी थी. झारखंड के इस विधायक की चर्चा उस वक्त भी खूब हुई थी जब झारखंड सरकार का पूर्व मंत्री गोपाल सिंह पातर उर्फ राजा पीटर को विधायक गोपाल सिंह मुंडा की हत्या के आरोप में जेल ले जाया गया था.