बम धमाका से दहला बिहार, सात बच्चे के उड़े चीथड़े, हर तरफ मचा चित्कार …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार के भागलपुर के हबीबपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार को बड़ा बम धमाका हुआ है जिसमें 6 बच्चे कों घायल होने की सुचना मिला रही है.जिसमें दो बच्चे की हालात नाजुक है. मौके पर अफरा – तफरी मचा हुआ है.

कब और कैसे हुआ धमाका 

लोगों ने बताया की बच्चे खेल रहे थे तभी बच्चों की नज़र कूड़े के ढेर के पास एक गेंदनुमा वस्तु को हाथ में लिया। पुलिस ने बताया कि यह सुतली बम का धमाका था। घायलों में 2 की हालत नाजुक है।

बहुत तेज था धमाका, बच्चे खून से लथपथ.

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. घायल बच्चे की परिजन ने कहा कि बम कैसे फटा, नहीं पता. आवाज सुनकर हम निकले तो देखा बच्चा खून से लथपथ था. बहुत तेज धमाका हुआ था. मैं अपने दो बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची. वहां बच्चा खेलने गया था.

घटना स्थल पर पहुंची ख़ुफ़िया विभाग ( IB ) की जाँच टीम 

मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. खुफिया एजेंसी IB की टीम भी मौके पर पहुंची है.  मामले की जांच की जा रही है. सिटी एसपी मौके पर पहुंच गये हैं.डीएसपी-2 राकेश कुमार और थाना अध्यक्ष पंकज राउत मामले की जांच कर रहे हैं. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. अब तक विस्फोट के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. घायल बच्चे बता रहे हैं कि उनने से एक घायल राजा ही हाथ में कुछ लेकर आया था, जिससे वे लोग खेल रहे थे, उसके गिरते ही वह समान फट गया.