गया में बच्चों के डूबने से हुई मौत के बाद बड़ा खुलासा , DM ने दिया जाँच का आदेश …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

गया में पितृपक्ष मेले के अंतिम ( 2 अक्टूबर ) कों फल्गु नदी में स्काउट एन्ड गाइड के दो कैडेट्स की डूबने से मौत हो गयी थी. अब जिला प्रशासन ने इस मामले पर सफाई देकर एक बड़ा खुलासा किया है.

नहीं लगाई गयी थी ड्यूटी – जिला प्रशासन

पितृपक्ष मेले के दौड़ान फल्गु नदी में स्काउट एन्ड गाइड के दो कैडेट्स की डूबने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने उनकी ड्यूटी कों लेकर सवाल खड़ा किया है. जिला प्रशासन गया के अनुसार उन दोनों ड्यूटी नहीं लगाई गयी थी. इस बात की पुष्टि स्काउट एन्ड गाइड के जिला प्रभारी ने की है.

कुल 138 स्काउट एन्ड गाइड कैडेट्स ड्यूटी पर थे

अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर के हस्ताक्षर से स्काउट एन्ड गाइड कुल 138 कैडेट्स की ड्यूटी लगाई गयी थी. इस आदेश के अलावा और कोई अन्य आदेश नहीं मिला है.

मृत बच्चे ड्रेस में नहीं थे.

जिला प्रसाशन के अनुसार जिन बच्चों की मौत नदी में डूबने से हुई वो स्काउट एन्ड गाइड कैडेट्स के ड्रेस में नहीं थे और घटना स्थल भी पितृपक्ष मेला क्षेत्र से बाहर की है.

घटना की होगी जाँच – जिला पदाधिकारी गया

मामले की गंभीरता कों देखते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा जाँच टीम बनाई गयी है जिसमें अपर समाहर्ता विशेष, पुलिस अधीक्षक नगर और अनुमंडल पदाधिकारी जाँच करके रिपोर्ट जिला पदाधिकारी कों देंगे. संयुक्त जाँच के बाद मामले पर उचित करवाई की जाएगी.