बिहार में लालू vs मांझी, चूहें कों लेकर हुआ भिड़ंत. मांझी बोले हम चूहें खाने वाले लोग …..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

बिहार में चूहा कों लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बिच घमासान छिड़ गया है. हाल में लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक निजी चैनल कों दिये इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास में रह रहे चूहें लेकर एक बयान दिया था जबसे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.

चूहे को लेकर तेजप्रताप की क्या थी टिप्पणी

हाल ही में एक निजी चैनल कों दिये इंटरव्यू में लालू यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा था की ” हमारे आवास के ठीक बगल में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष सुमन का सरकारी आवास हैं. हम अपने आवास में अच्छे – अच्छे फल, सब्जी का पेड़ लगवाए है पर उनके ( संतोष ) जी के आवास में बहुत चूहा है उन्ही के आवास से चूहा आकर सब पेड़ कों बर्बाद कर देता है खा जाता है वे चूहें कों पकड़वाते नहीं है. इसके बाद उन्होंने आगे कहा की हम इसे जाती से जोड़कर नहीं देखते है. मूषक हर जगह रहना चाहिए ये गणेश जी की सवारी है.

मांझी ने किया पलटवार

केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हम मुसहर परिवार के लोग हैं और हम गर्व से कहते हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं।इसलिए हमारे झोपड़ियों और घरों में तो छोड़ ही दिजिए हमारे आस-पास भी चूहा नहीं भटकता।

इसके आगे जीतनराम मांझी ने जो लिखा है कि ‘वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है यदि उनके यहां कोई ‘चूहा’ ज़्यादा उछल रहा है तो हमारे यहां भेज दें हम ‘दो मिनट’ में उसे देख लेंगें। ऐसे में मांझी के ट्वीट में ‘दो मिनट’ के जिक्र को लोग तेज प्रताप यादव से जोड़कर देख रहे हैं।