नवरात्रि के सातवें दिन बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में हो रही है बारिश की बूंदों का अभिषेक ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बुधवार को सुबह से बिहार में बादल छाए और धूप भी निकली। दोपहर के बाद मौसम का एकाएक मिजाज बदला और बिहार के कई जिलों में पटना सहित कई जिलों बारिश की बूंदाबून्दी शुरू हो गयी.

नवरात्र का पहली बारिश है.

गौरतलब है कि अक्टूबर माह में इस सीजन में पहली बार शहर में बारिश हुई है। शारदीय नवरात्र का पहला बारिश है.  मौसम विभाग के अनुसार पुरवा हवा के प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है. इससे कुछ स्थानों पर बादल और हल्की बारिश की संभावना है. 

इन जिलों के मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में पटना, सारण, सीवान जिलों में एक दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।