रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में उपचुनाव कों लेकर अलग – अलग पार्टियां अपना उम्मीदवार का घोषणा कर रहे है इसी बिच बिहार की इमामगंज विधानसभा सीट पर सजातीय प्रत्याशी होने से मुकाबला कड़ा हो गया है.
मुसहर समाज के बीच मुकाबला
इमामगंज का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि यहां मुसहर समाज के दो प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही सजातीय उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को हम पार्टी का इमामगंज से उम्मीदवार बनाया है.
दूसरी तरफ महागठबंधन से इमामगंज सीट से आरजेडी की ओर से रोशन कुमार मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है. रोशन मांझी 2005 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से उम्मीदवार थे, लेकिन उस समय वे चुनाव हार गए थे. उन्हें आरजेडी नेता अभय कुशवाहा का करीबी माना जाता है. वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज ने यहां से डॉ. जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है.
जीतन राम मांझी के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी सीट
इससे पहले जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से विधायक थे, लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वे गया संसदीय सीट से जीते थे, जिसके कारण इमामगंज सीट पर उपचुनाव हो रहा है.