रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण 24 से 26 अक्टूबर के बीच पूर्वी बिहार समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
बिहार के 13 जिलों में दिखेगा ” दाना ” का असर
इस तूफान का असर सूबे के 13 जिलों में देखने को मिलेगा। भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज समेत कई जिलों में इसका असर रहेगा।
तूफान के कारण लुढ़केगा पारा, बढ़ेगा ठंड
पटना मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में दाना तूफार का असर में आज से ही देखने को मिलने लगेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेगें। इसके अलावा हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मेघ गर्जन और तेज हवा चलेगी। मौसम में परिवर्तन का असर तापमान पर भी पड़ेगा और आने वाले दिनों में ठंडक में इजाफा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी कि अलर्ट
मौसम विभाग ने तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। मौसम विभाग की ओर से तेज हवा को लेकर झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकान वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. वज्रपात और तेज हवा से फसलों एवं वृक्ष को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है.