चुनावी रणनीतिकार पहले चुनावी मैदान में उतरते ही हुए ध्वस्त, आनन- फानन में बदले प्रत्याशी

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चुनाव लड़वाने और जितवाने के लिए मास्टर माने जाते हैं लेकिन प्रशांत किशोर अपनी पार्टी बनाकर पहली बार चुनावी मैदान में उतरते ही ध्वस्त हो गए. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के तरारी और बेलागंज विधानसभा में प्रत्याशी ही बदल दिए.

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की उपस्थिति में आज बदले हुए प्रत्याशी की घोषणा की गई. तरारी से उम्मीदवार किरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. किरण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यों से तरारी में सक्रिय रही है. वहीं बेलागंज से उम्मीदवार मो. अमजद को बनाया गया है. अमजद पूर्व मुखिया, राजनीतिक कार्यकर्ता, बेलागंज से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 2005 और 2010 रह चुके हैं.

बता दें जनसुराज ने बेलागंज विधानसभा सीट से सबसे पहले प्रो. खिलाफत हुसैन को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से असहमति जताई. वहीं तरारी विधानसभा सीट से लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह का वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण उनकी उम्मीदवारी वापस लेनी पड़ी.