रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी बिहार विधानसभा उपचुनाव में इमामगंज से हम की प्रत्याशी हैं. दीपा मांझी ने नामांकन हलफनामा में बताया है कि वो करोड़पति है और उनके पास सोना और चांदी के गहने भी हैं.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी हम की प्रत्याशी हैं. दीपा ने अपने हलफनामे में बताया है कि उन्होंने वर्ष 2024- 25 में 11 लाख 67 हजार का रिटर्न दाखिल किया था. वहीं अगर दीपा की सम्पत्ति को देखें तो वह करोड़ों रुपये की जमीन की मालकिन हैं. उनके स्वामित्व में बोधगया और पटना में चार स्थानों पर करोड़ों रुपए की जमीन है. इसमें गया में 2 करोड़ 82 लाख की जमीन जबकि पटना में 1 करोड़ 73 लाख 90 हजार की फ्लैट और जमीन है. मूल रूप से अतरी विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली दीपा मांझी के बैंकों में आधा दर्जन से ज्यादा अकाउंट हैं. इसमें 70 लाख की डिपॉजिट भी शामिल है. पोस्ट ग्रेजुएट दीपा मांझी के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है.
बहरहाल चुनावी मैदान में प्रत्याशी खुद को गरीब साबित करने मे जुटे रहते है लेकिन हकीकत में गरीबी उनसे काफी दूर रहती है. इसका सबूत प्रत्याशी का हलफनामा रहता है. सिर्फ दीपा मांझी ही नहीं राजद प्रत्याशी रौशन मांझी भी गरीब नहीं है. उनके पास सम्पत्ति के मामले में 1 लाख 80 हजार नकद है. एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल सहित रोशन के पास कुल चल अचल संपत्ति 26 लाख 20 हजार की है. रौशन की पत्नी नियोजित शिक्षिका हैं और उनके पास 60 हजार की संपत्ति है. वही जन सुराज के प्रत्याशी जितेन्द्र पासवान सम्पत्ति के मामले में 1 लाख 10 हजार नकदी रखे हैं. वहीं मुकदमा झेल रहे जितेन्द्र पासवान रॉयल बुलेट से चलते हैं, जिसकी कीमत एक 1.57 लाख है. इनके पास सोना डेढ़ लाख रुपए का है. साथ ही 17 कट्ठा जमीन के भी जितेन्द्र मालिक है.