रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
दीपावली एवं छठ के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेउर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष ने कहा कि दीपावली में स्थापित होने वाली लक्ष्मी, काली की प्रतिमा और छठ पूजा के दौरान सूर्य प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजा समितियों को लाइसेंस लेना होगा।
माहौल बिगाड़ने वालों पर प्रशासन सख्त
बैठक में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने शांति समिति के सदस्यों से शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने कि अपील कि उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों प्रशासन सख्त है। वहीं से कोई अप्रिय सुचना मिले तो तुरंत सुचना दे अविलंब कार्रवाई कि जायेगी बैठक में दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के साथ साफ सफाई छठ घाट का निर्माण, घाट पर रोशनी आदि कि व्यवस्था को लेकर चर्चा कि गई।
डीजे बाजा पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंधित
शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने उपस्थित लोगों को प्रतिमा स्थापना एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम को लेकर अनिवार्य रूप से पूजा समिति को लाइसेंस लेने को कहा. आगे उन्होंने तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र ( डीजे ) नहीं बजाने का सख्त निर्देश दिया.
इस बैठक में बेउर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों के पूजा समिति के सदस्य सह समाजसेवी उपस्थित रहे.