रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बात 1995 की है ज़ब बिहार से अलग होकर झारखण्ड अलग राज्य बनने वाली तब बिहार – झारखण्ड कि राजनीति में भूचाल सा आ गया था. उस समय लालू प्रसाद यादव कि पार्टी राजद ने इसका जमकर विरोध किया था.
कांग्रेस ने बिगाड़ा था लालू यादव का खेल
झारखंड निर्माण को कांग्रेस की सहमति ने लालू यादव का खेल खराब कर दिया था। लालू प्रसाद यादव राजनीतिक पेंच में फँस गए थे. वो चाहकर भी कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ सकते थे, क्योंकि बिहार में कांग्रेस के समर्थन से ही राबड़ी देवी सत्ता की कुर्सी पर आसिन थी और सरकार चला रही थी।
ज़ब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव यादव ने कहा था – झारखंड मेरी लाश पर बनेगा
बात 1995 की है। जब बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के अलग किए जाने की बात पर कहा था कि झारखंड मेरी लाश पर बनेगा। हालांकि आंदोलनकारियों ने लालू यादव के इस बयान को जरा भी गंभीरता से नहीं लिया था। वे जानते थे कि ये लालू का गेम है।
बाबू लाल मरांडी ने रात 1 बजकर 5 मिनट में पहले पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
लम्बी राजनीतिक उठा पटक के बाद सन 2000 में बिहार से अलग होकर झारखण्ड एक अलग राज्य बना. रात एक बजकर पांच मिनट पर बाबूलाल मरांडी को झारखंड के पहले CM के रूप में शपथ दिलाई। इस तरह झारखंड में पहली सरकार का उदय हुआ। झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री बने बाबू लाल मरांडी