रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्धकी हत्याकांड के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आये लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी दी है। जब से पप्पू यादव की तरफ से सलमान खान के मुद्दे पर बयानबाजी की गई है, लॉरेंस के गुर्गे उनके पीछे पड़ चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक ऑडियो भी सामने आ गया है जिसमें लॉरेंस और पप्पू की बातचीत सुनाई दे रही है। उस बातचीत में लॉरेंस का गुर्गा पप्पू यादव को धमका रहा है, उन्हें चुप रहने की नसीहत भी दे रहा है।
क्या है वायरल ऑडियो क्लिप में
पप्पू यादव द्वारा पुलिस को सौंपे गए ऑडियो में फोन करने वाले ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। जेल में रहने के दौरान जैमर बंद कर उसने पप्पू यादव को कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि धमकी देने वाला कहता है, ‘ले सुन ले भाई की तरफ से तुझे कच्चे चबा जइयो, एक घंटे, तीन घंटा है।’ धमकी देने वाले ने इस दौरान कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है। सांसद पप्पू यादव ने इस धमकी के ऑडियो सोमवार को पत्रकारों को भी उपलब्ध कराए।
पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपनी सुरक्षा बढ़ाने कों लेकर लिखा पत्र
सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बिश्नोई गैंग गैंग के धमकी के बाद सुरक्षा घेरा बढ़ाने का आग्रह किया है. पप्पू यादव ने धमकी के बावजूद बिहार के गृह विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निष्क्रियता का भी आरोप लगाया है. वहीं पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा Y श्रेणी से बढ़ाकर Z श्रेणी देने की मांग की है.
मुंबई यात्रा के दौरान पप्पू यादव बाबा सिद्दीकी के परिजन से मिले थे, सलमान से नहीं हुई मुलाक़ात
सांसद पप्पू यादव सलमान खान से मिलने मुंबई भी गए थे। हालांकि, उनकी मुलाकात सलमान खान से नहीं हो पाई थी। परंतु उनकी ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा गया था कि उनकी सलमान खान से फोन पर लंबी बातचीत हुई है। मुंबई यात्रा के दौरान पप्पू यादव बाबा सिद्दीकी के घर भी गए थे और बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शोक प्रकट किया था।