पटना मेट्रो बनने या शुरू से पहले हुआ बड़ा हादसा, एक नहीं कई मौ/त, मचा अफरा-तफरी ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है. एनआईटी मोड़ पर मेट्रो टनल में एक बड़ा हादसा हो गया है. पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल दो लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की जानकारी है.

कब हुआ हादसा ?

दरअसल पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है. पटना के कई जगहों पर अंडर टनल कार्य हो रहा है. दो शिफ्ट में निर्माण कार्य मजदूर कर रहे है. इसी वजह से एनआईटी मोड़ पर नाइट शिफ्ट मेट्रो टनल में मजदूर कार्य कर रहे थे. तभी एक लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया और मजदूरों पर चढ़ गई. 

अधिकारीयों के लापरवाही से हुआ हादसा 

मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि टनल के अंदर काम के दौरान कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे. तभी किसी वजह से लोको का ब्रेक फेल हो गया, जिसकी चपेट में आने से 3 मजूदर बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, अन्य कई भी घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर काम कर रहे सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘मौके पर रात में काम करने वाले इंजीनियर मौजूद नहीं थे, जिसके वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.’

हादसे कि होगी जाँच – डीएम 

मेट्रो निर्माण के दौरान हुए हादसे पर जिलाधाकिरी डॉ.चंद्रशेखर का बयान सामने आया है. उन्होंने घटना को संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है. तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेंगी. उन्होंने कहा है कि, ‘हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है और 6 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.