ओसामा के भाषण के बाद मच गया हंगामा, जैसे – तैसे बची युवक की जान …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

बिहार में हो रहे उपचुनाव कों लेकर सियासी खुमार काफ़ी तेज हो गयी है. महागठबंधन और एनडीए के नेता ने अपने – अपने प्रत्याशियों कों जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बिच शनिवार कों बेलागंज विधानसभा के लक्ष्मीपुर में राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के समर्थन में शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा साहब जनसभा कों सम्बोधित कर रहे थे. तभी कुछ ऐसा हुआ की एक युवक की बिच सभा में जमकर पिटाई कर दी गयी.

क्या हुआ था बेलागंज के लक्ष्मीपुर में

बता दें की दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के पुत्र राजद नेता ओसामा साहब बेलागंज के लक्ष्मीपुर में बेलागंज विधानसभा के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा कों सम्बोधित कर रहे थे. विश्वनाथ कुमार सिंह कों लेकर कहा की ” अगर लगता है कि इनसे कोई भूल चूक हुई हो तो आप कोशिश कीजिएगा कि इनको माफ कर दें. इनकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. इतना कहते ही भीड़ से आवाज आती है कि यह माफी के लायक नहीं है. इसके बाद जनसभा में रहे आरजेडी समर्थकों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी. “

गाँव के लोगों ने युवक को बचाया

गाँव के लोगों ने भीड़ से युवक को निकालकर एक दुकान में लेकर गए. स्थानीय लोगों की पहल से युवक को किसी तरह छुड़ाया गया. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना शनिवार की रात की है. जहां आम सभा का आयोजन किया गया था.

हाल में राजद में शामिल हुए है ओसामा

लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रही मो.शहाबुद्दीन की पत्नी होना साहब ने अपने पुत्र ओसामा साहब के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ली थी.