रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में 13 नवंबर कों चार सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। लेकिन इससे पहले ही आज पुलिस ने राजद के एक नेता को नोट के बदले वोट खरीदते रंगेहाथ धर दबोचा। प्रशासन ने कई पैसे से भरे लिफाफे बरामद की है.
एसएसपी ने दिया जाँच का आदेश
जानकारी के मुताबित बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी के लिए खुलेआम जनता के बीच नोट बांटते राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने दो-दो सौ के नोटों वाले 25 लिफाफे भी बरामद किये। मामले की गंभीरता को देखते हुए गया के एसएसपी आशीष भारती ने विस्तृत जांच का आदेश दिया है।
बेलागंज विधानसभा बना हॉट सीट कई नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर.
उपचुनाव जीतने के लिए बिहार के चारों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों द्वारा हर तरह के हथकंडे अपनाए जाने की सूचना मिल रही थी। गया जिले के दो विधानसभा क्षेत्र बेलागंज और इमामगंज में भी कल उपचुनाव होना है। बेलागंज विधानसभा की हाॅट सीट से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और जन सुराज पार्टी से मो. अमजद भाग्य आजमा रहे हैं।
वोट कों लुभाने के लिए बांटा जा रहा था पैसा
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव में राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को मतदाताओं के बीच पैसा बांटते ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गोविंद यादव कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए 200-200 रुपये के लिफाफे बांट रहा था। उनकी गतिविधियों पर लोगों को शक हुआ और ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। फिर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुुंची पुलिस ने गोविंद यादव को हिरासत में ले लिया। आरोपी गोविंद यादव के पास से पुलिस ने दो-दो सौ रुपये के कुल 20 लिफाफे जब्त किये। लोगों ने बताया कि वोट खरीदने के उद्देश्य से पैसा बांटा जा रहा था। फिलहाल बेलागंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है