सुबह इतने बजे करेंगे गंगा स्नान तब मिलेगा पुण्य, यहां जानें शुभ मुहूर्त और विधि विधान

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की तिथि 15 नवंबर 2024 को सुबह 6.19 बजे से शुरू हो रही है. इस तिथि का समापन 16 नवंबर को तड़के 2.58 मिनट पर हो जाएगा. चूंकि उदयातिथि 15 नवंबर को पड़ रही है, इस लिहाज से गंगा स्नान 15 नवंबर को ही माना जाएगा.

कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह गंगा स्नान करने का विधान है. इस दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान नारायण ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपना पहला मत्स्य अवतार लिया था. पूर्णिमा को भगवान विष्णु के निकट अखंड दीप दान करने से दिव्य कांति की प्राप्ति होती है. गंगा स्नान के बाद दीप दान करने से यज्ञ करने के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस दिन गंगा स्नान से शरीर में पापों का नाश व सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.