रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
आज का दिन नियोजित शिक्षकों के लिए खास रहा है. CM नीतीश कुमार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को बड़ी गुड न्यूज दी है. बिहार सीएम का ये ऐलान शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
नियोजित शिक्षक जहां पोस्टेड हैं, वहीं काम करते रहेंगे
सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षक जहां पोस्टेड हैं, वहीं काम करते रहेंगे . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नियोजित शिक्षक अपने ट्रांसफर को लेकर परेशान हैं, उनके लिए हम लोगों ने निर्णय लिया हैं. जिसके तहत नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं पर उनको काम मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने 200 शिक्षकों को खुद अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने 200 शिक्षकों को खुद अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे। शेष शिक्षकों को उनके संबंधित जिलों में अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से बच्चों को पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘खूब पढ़ाइए, मन से पढ़ाइए।’ इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे।
नये पदस्थापन पर बाद में निर्णय लिया जायेगा – CM नीतीश
उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने नये पदस्थापन को लेकर परेशान हैं, इसलिए हमलोगों ने निर्णय लिया है कि जो नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं, तत्काल सरकारी शिक्षक बनने के बाद उसी स्थान पर काम करते रहेंगे और इनके नये पदस्थापन पर बाद में निर्णय लिया जायेगा।