रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार के 4 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम धीरे – धीरे सामने आ रहे है. तरारी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने अपनी जीत के साथ NDA का खाता खोल दिया है.
भाकपा माले से था कड़ा मुकाबला
इस बार तरारी विधानसभा में मुख्य रूप से तीन बड़े चेहरे इस उपचुनाव में बने हुए हैं. सबसे पहले पायदान पर पूर्व विधायक सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत हैं. वहीं दूसरी तरफ राजू यादव है माले के टिकट पर विधानसभा का उपचुनाव राजू लड़ रहे हैं. तीसरे में पहली बार चुनाव लड़ रहे जनसुराज के प्रत्याशी किरण सिंह है. लेकिन, इस बीच विशाल प्रशांत ने सीट पर जीत हासिल कर बिहार में बीजेपी को खुशखबरी देने का काम किया है.
बाहुबली नेता सुनील पांडे के पुत्र है विशाल प्रशांत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बाहुबली नेता सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. यह चर्चा लंबे समय से थी कि सुनील पांडे खुद चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बजाय, उनके बेटे विशाल प्रशांत को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया. और विशाल प्रशांत बीजेपी के भरोसे पर खड़े उतरे हैं.