ससुर की राह पर बहु , प्रचण्ड जीत के साथ दीपा मांझी बनी इमामगंज की विधायक ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

बिहार उपचुनाव के 4 सीटों के परिणाम सामने आ रहे है सबसे रोचक मुकाबला इमामगंज विधानसभा देखने कों मिला हैं. शुरुआती रुझान में महागठबंधन के प्रत्याशी रहे रौशन मांझी आगे निकलते नज़र आ रहे थे पर 4 तक राउंड तक पीछे चल रही दीपा मांझी पांचवे वें राउंड की गिनती में आगे बढ़ी 13 राउंड की गिनती खत्म होने के बाद दीपा मांझी ने करीब 7300 वोटों की बढत हासिल कर मुकाबला जीत लिया.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू हैं दीपा मांझी

बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की साख इस विधानसभा के परिणाम से जुड़ा हुआ था. दीपा मांझी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू हैं. जीतन राम मांझी के सांसद बनने के कारण ही इमामगंज की सीट खाली हुई और दीपा मांझी ने अब जीत हासिल की है. दीपा के पति संतोष सुमन मौजूदा समय में नीतीश सरकार में मंत्री हैं. अब दीपा ने लगभग 7300 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है. अभी औपचारिक घोषणा बाकि है.

दूसरे नंबर पर रहा राजद तो तीसरे पर जनसुराज

गया जिले की इमामगंज सीट पर दूसरे स्थान पर राजद उम्मीदवार रौशन कुमार हैं। तीसरे नंबर पर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का इलाका होने की वजह से इमागंज उपचुनाव में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई क्योंकि उन्होंने यहां से अपनी बहू दीपा मांझी को एनडीए से टिकट दिलवाया था. इसको लेकर मांझी पर परिवारवाद के आरोप भी लग चुके हैं.