उपचुनाव बिहार : राजद के सुफड़ा साफ होने पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, 2025 में सरकार बनाने का किया दावा …..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार के उपचुनाव में चारों सीटों परिणाम आ गए है जिसमें सभी 4 सीटों पर एनडीए ने प्रचण्ड जीत हासिल की है. एनडीए की प्रचण्ड जीत के बाद, बिहार के विपक्षी नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने आकर प्रतिक्रिया दी है. 

2025 में बनेगी महागठबंधन की सरकार – तेजस्वी यादव 

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी को चार सीटों पर जीत और कुछ सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें वहां हेमंत सोरेन की प्रचंड जीत पर गर्व है. तेजस्वी ने बिहार उपचुनाव की हार को लेकर कहा, “हमने 2024 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, और अब 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी.”

बिहार एनडीए की सरकार का गठन किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे.

आगे उन्होंने कहा की बिहार में एनडीए की सरकार का गठन किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. इस बयान के साथ ही तेजस्वी ने 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की तैयारी का संकेत दिया.

झारखण्ड के लोगों का जताया आभार 

तेजस्वी यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी. कहा कि जो जनसमर्थन बिहार और झारखंड के लोगों ने दिया उसके लिए हम आभारी हैं. पिछली बार झारखंड में मात्र एक सीट हम लोग जीत पाए थे. इस बार आरजेडी ने झारखंड में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. लगातार हम लोगों का प्रयास रहा था कि जितनी सीट पर हम लोग लड़ें वो जीतें. चार सीट पर हम लोगों की जीत हुई है. एक-दो सीट पर बहुत ही कम मार्जिन से हम लोगों की हार हुई है. अगली बार और कोशिश होगी. 

राजद के खाते में एक भी सीट नहीं 

बिहार में चार सीट रामगढ़, बेलागंज, तरारी और इमामगंज में उपचुनाव हुआ था. तरारी सीट को माले से छीनकर बीजेपी ने यहां जीत दर्ज की है. रामगढ़ की बात करें तो आरजेडी से यह सीट छीनकर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा इमामगंज सीट ‘हम’ के खाते में थी और उपचुनाव में भी ‘हम’ के पास ही है. बेलागंज सीट आरजेडी के पास थी लेकिन यहां से जेडीयू ने जीत दर्ज की है.