अगर आप इस रेलमार्ग से सफ़र करते है तो ये ख़बर आपके लिए है, 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द …

बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या सात पर मरम्मती कार्य चल रहा है, इसी बीच प्लेटफॉर्म छह और सात पर निर्माण के कारण 24 नवंबर से सात जनवरी 2025 तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इसके तहत गया से खुलने और गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस दौरान कई ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे. साथ ही गया-पटना के बीच चलने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन चाकंद रेलवे स्टेशन तक ही किया जाएगा.

कुछ ट्रेनों का संचालन चाकंद स्टेशन और मानपुर जंक्शन से किया जाएगा

बता दें की गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने की प्रक्रिया के तहत 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर मेगा ब्लॉक लागू रहेगा. इस दौरान 45 दिनों तक इन प्लेटफार्मों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. मुख्य रूप से गया और पटना के बीच चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन चाकंद स्टेशन और मानपुर जंक्शन से किया जाएगा, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

रद्द की गई ट्रेनें

1. गया-पटना मेमू (03336)

2. झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल (03385)

3. गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल (03390)

4. पटना-गया पैसेंजर स्पेशल (03613)

5. राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल (03313)

चाकंद तक जाने वाली ट्रेन 

चाकंद रेलवे स्टेशन तक ही जाने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 03275/03276, 03337,03338, 03365,03340, 03373 और 03374 शामिल हैं. 

ये सभी पटना-गया-पटना मेमू और पैसेंजर ट्रेनें हैं. वहीं, कई ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है.

गया जंक्शन पर खुलेगा यात्री सहायता काउंटर 

45 दिनों के मेगा ब्लॉक के कारण गया और चाकंद में यातायात का दबाव काफी बढ़ जाएगा. यातायात के दबाव को कम करने के लिए गया रेलवे स्टेशन पर सहायता काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं, चाकंद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने पर भी चर्चा हुई है. प्रभावित यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेनों के नए रूट और शेड्यूल की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से प्राप्त करें.