महाराष्ट्र के नए सीएम का ऐलान, शिंदे ने दिया इस्तीफा

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला है. इस बहुमत के बाद बीजेपी सीएम एकनाथ शिंदे पर उन्हें देवेन्द्र फड़णवीस को सीएम बनाने का दबाव बना रही थी. शिंदे ने आज राजभवन पहुंचकर इस्तीफा दे दिया है. अब यह तय माना जा रहा है कि देवेन्द्र फड़णवीस सीएम बनेंगे. हालाँकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः शिंदे और पवार को अपने विधायक दल के नेता के रूप में चुना है. भाजपा ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मुख्यमंत्री नाम का विवाद सुलझाने के बाद नाम की घोषणा होगा.

बता दे शिंदे उद्धव ठाकरे की तरह कदम नहीं उठा सकते.’ शिंदे भाजपा के पास मौजूद बड़ी संख्या के कारण उनके साथ आना पड़ेगा. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 132 सीटें जीतीं हैं. अजित पवार की एनसीपी से 41 विधायक चुने गए हैं. समूह के साथ-साथ अन्य दलों में बिखरे अपने मूक समर्थकों के समर्थन से 145 के जादुई आंकड़े तक पहुंच गई है.