पटना यूनिवर्सिटी में होगा छात्र संघ चुनाव ? राजभवन से आयी बड़ी ख़बर ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है. छात्र पिछले कई दिनों से अपनी मांग कों लेकर आंदोलन कर रहे है. इसी बिच राजभवन से एक राहत देने वाली ख़बर आयी है . 

2025 में होगा छात्रसंघ चुनाव 

बीते गुरुवार (28 नवंबर) को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने पटना विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की है. सम्भावना है की अगले साल (2025) फरवरी महीने के अंतिम में या मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव संपन्न हो जाएंगे. 

राजभवन से मिला छात्रसंघ चुनाव कों लेकर हरी झंडी.

राज्यपाल राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने गुरुवार को बैठक की है. गुरुवार को राजभवन में हुए बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई इसकी जानकारी राजभवन की ओर से एक्स (X) हैंडल के जरिए दी गई है. इस बैठक में चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी गई है. 

राज्यपाल ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके समाधान का निर्देश दिया. 

गुरुवार कों हुए बैठक में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, सभी छात्रावासों के अधीक्षक, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए. बताया गया कि बैठक में विश्वविद्यालय के छात्रावासों की स्थिति, अनुशासन आदि को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. राज्यपाल ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके समाधान का निर्देश दिया