बिहार में CHO की परीक्षा हुई रद्द, 35 लोग हिरासत में ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार में परीक्षा में धांधली रुकने का नाम ही नहीं लें रहा है. एक और पेपर लीक का मामला सामने आया है जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा रद कर दी है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू ) ने छापेमारी कर 35 लोग कों हिरासत में लिया है. 

1 दिसम्बर कों आयोजित हुई थी परीक्षा 

1 दिसंबर को हुई परीक्षा में धांधली की शिकायत पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापेमारी की और 35 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच में और गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग ने सीएचओ की परीक्षा रद करने का फैसला लिया है।

35 संदिग्धों कों हिरासत

परीक्षा में नकल और अन्य गड़बड़ी की ​शिकायत पर बिहार पुलिस की आ​र्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने पटना समेत राज्य के कई शहरों में छापेमारी की है। छापेमारी में ईओयू ने 35 संदिग्धों कों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कई डिजिटल उपकरण भी बरामद हुई है.

दो दिन पहले परीक्षा से संबंधित ऑडियो व वाट्सएप चैट वायरल हुआ था

दो दिन पहले सीएचओ की परीक्षा से संबंधित ऑडियो व वाट्सएप चैट वायरल हुआ था. इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने एसएसपी को पत्र लिख जांच का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को परीक्षा होने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.

4500 पदों पर होनी थी CHO की बहाली 

जांच के क्रम में और गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी यानी सीएचओ (CHO) की परीक्षा को रद करने का फैसला लिया है। बता दें कि करीब 4500 पदों पर बहाली के लिए सीएचओ की परीक्षा आयोजित होनी थी।