रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
महाराष्ट्र का कौन बनेगा मुख्यमंत्री काफ़ी लम्बे जद्दोजहद के बाद के सीएम कौन होगा इसका सस्पेंस खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. वह तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे. एकनाथ शिंदे संग रेस में वह बाजी मार चुके हैं. अब उनके राजतिलक की तैयारी है.
चुने गए विधायक दल के नेता
बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अध्यक्षता की। विधायक दल की बैठक से बीजेपी के सभी विधायकों ने एक साथ कहा कि वे सभी देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं।
एकनाथ शिंदे और अजित पवार होंगे डिप्टी सीएम
सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का नाम फाइनल हो गया है। महायुति की बैठक थोड़ी देर में होने वाली है। फडणवीस शिंदे और पवार के साथ इस मीटिंग में मंत्रियों के नाम पर मुहर लगेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
5 दिसंबर को आजाद मैदान होगा शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण कल यानी 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। इसमें मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शाम 5:30 बजे शपथ लेंगे। इनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे या नहीं लेंगे, यह स्पष्ट नहीं है।
फडणवीस तीसरी बार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वो पहली बार अक्टूबर 2014 से पांच साल तक सीएम रहे थे. वो 23 नवंबर 2019 से 28 नवंबर 2019 तक दूसरी बार सीएम रहे थे.