खान सर की हालात बिगड़ी, आनन – फानन में पटना के अस्पताल में भर्ती ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

बिहार के विख्यात शिक्षक खान सर की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें आनन-फानन में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को पटना में BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने खान सर पहुंचे थे दिनभर उनके साथ रहे थे और शाम को पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी ले लिया था.

कल छात्रों के साथ प्रदर्शन में हुए थे शामिल

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में नाॅर्मलाइलेशन समेत कई मांगों को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को खान सर और गुरु रहमान सर का साथ मिला था। इसके बाद खबर आई थी कि छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया था.

खान सर ने छात्रों कों दिया संदेश

मिली जानकारी के अनुसार, खान सर को डिहाइड्रेशन और थकान हो गई. जिसके वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है. हॉस्पिटल में भर्ती होते वक्त उन्होंने अपने छात्रों को संदेश दिया. कहा कि जल्द ठीक होकर क्लास रूम में मिलेंगे. फिलहाल चिकित्सकों की नजर उन पर लगातार बनी हुई है.

खान सर के कोचिंग के नाम से सोशल मीडिया पर किया भड़काऊ पोस्ट

मामले में डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाने आए थे और मजिस्ट्रेट के सामने छात्रों को समझाने की बात कही थी। डीएसपी ने आगे बताया कि शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर प्लेटफाॅर्म पर ग्लोबल स्टडीज के नाम से एक हैंडल से तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया है। इसमें उनकी रिहाई की मांग की जा रही है।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ होगी करवाई

डीएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने खान सर को अरेस्ट नहीं किया है। सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट तथ्यहीन और भड़काऊ हैं। थाने में आकर उन्होंने खुद मजिस्ट्रेट से कहा कि वे उग्र छात्रों को समझाएंगे, इसके बाद उन्होंने स्वयं पुलिस से अटल पथ के पास सुरक्षित उनकी गाड़ी के पास छोड़ने को कहा। बाद में पुलिस वाहन से उनको उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। ऐसे में फिलहाल पटना पुलिस अभ्यर्थियों को भड़काने, तथ्यहीन और हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मीडिया हैंडल के विरूद्ध कार्रवाई में जुटी है।