रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का आयोजन किया. बिहार के 36 जिलों में 900 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई. इस बीच पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया. हंगामा करने पर बापू सेंटर में जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सहित पटना एसएसपी पहुंचे
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह गुस्से में हंगामा कर रहे छात्र को थप्पड़ जड़ दिया.
बता दें की परीक्षा समाप्त होने के बाद पटना के कुम्हरार में बापू सेंटर पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामा करने पर बापू सेंटर में जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सहित पटना एसएसपी पहुंचे. इस बीच पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एक बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी काफी आक्रोशित थे और जिलाधिकारी के समझाने के बावजूद शांत नहीं हो रहे थे.
छात्रों का आरोप – क्वेश्चन पेपर देने में हुई लेट
परीक्षार्थियों का आरोप था कि क्वेश्चन पेपर 40 मिनट लेट दिया गया. ये भी कहा जा रहा है कि कई छात्रों को क्वेश्चन पेपर नहीं मिले. परीक्षा जैसे ही खत्म हुई नाराज अभ्यर्थी हंगामा करने लगे. परीक्षा देने के बाद बीपीएससी दफ्तर के बाहर भी छात्र पहुंच गए.
थोड़ी देर में बैठक करेंगे BPSC आयोग के अध्यक्ष
BPSC परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपी के बीच आयोग की महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है. BPSC कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक अब से थोड़ी देर में बैठक करेंगे. बैठक के बाद ही आयोग की तरफ से गड़बड़ी के आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि हम लोग रिपोर्ट ले रहे हैं, जहां कहीं भी गड़बड़ी और हंगामा हुआ है उसे देख रहे हैं.