रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
पिछले साल से अब तक देश में चुनाव में एम समीकरण से कई राज्यों में सरकार की वापसी जबरदस्त तरीके से हुई है. मध्य प्रदेश से शुरू हुए एम फार्मूला को चुनावी राज्यों के सभी सरकारों ने लागू किया उसका नतीजा शानदार आया है. महाराष्ट्र और झारखण्ड के चुनाव का रिजल्ट ताज़ा उदाहरण है. अब बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर एनडीए सरकार से लेकर विपक्ष एम समीकरण को साधने में लगा है.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में माई-बहिन मान योजना लागू करेंगे. महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देंगे. सरकार बनते ही 1 महीने बाद इस योजना की शुरूआत कर देंगे. वही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं पर फोकस कर रहे है. सीएम नीतीश ‘महिला संवाद’ यात्रा शुरू करेंगे. इस यात्रा में महिलाओं की समस्याएं सुनकर समाधान के लिए योजनाएं बनाएंगे. मध्य प्रदेश की तर्ज पर महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की योजना पर विचार हो रहा है.
बिहार में नीतीश महिलाओं के लिए हीरो माने जाते है. लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम और बिहार विधानसभा उपचुनाव इसका ताज़ा उदाहरण है. माना जाता है कि जंगलराज से निजात की उम्मीद में ही महिलाओं ने नीतीश को बढ़ चढ़ कर वोट दिया था. उसके बाद नीतीश ने महिलाओ की मांग पर शराबबंदी, उसके बाद पंचायत चुनाव में महिलाओ का आरक्षण, बिहार पुलिस में महिलाओ को 30 फीसदी का आरक्षण दिया है. नीतीश ने नल जल योजना शुरू करके महिलाओ के दिल में जगह बनाई है. नीतीश कुमार का ये काम हर चुनाव में वोट बैंक का काम करता है. वहीं इस वोट बैंक में सिर्फ भाजपा ही सेंध लगाती है.
बता दें चुनावी राज्य दिल्ली में भी सरकार महिलाओं को 1000 रुपये देगी, जो मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिया जाएगा. इस योजना का ऐलान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को किया था.